How to Fix Low Value Content Adsense Approval Tips in 2024



अगर आपको भी गूगल एडसेंस का अप्रूवल लो वैल्यू कॉन्टेन्ट की वजह से नहीं मिल रहा तो आज मैं आपको पाँच ऐसे टिप्स बताने वाला हूं जिससे टू थाउजंड फोर या फिर आने वाले टाइम में आपके गूगल एडसेंस अप्रूवल में कभी भी लो वैल्यू कंटेंट का एरर नहीं आएगा। इसको कैसे फिक्स करने हैं उन पांच स्टेप्स में आपको पता लग जाएगा। सबसे पहली टिप्स आप कभी भी जनरेटर टूल्स होते। 

चैड, जीपीटी, जेमिनी जैसे टूल्स के अंदर आप जब आर्टिकल जनरेट करते तो मैक्सिमम गलती यही करते हो कि उसको सेम कॉपी पेस्ट करते हो। शायद जीपीटी हमेशा टवंटी ट्वेंटी वन से पहले का डेटा दिखाता है और गूगल जेमिनी में आपको लेटेस्ट डेटा मिलेगा। पर सबसे बड़ी कमी यही होती है। आप डायरेक्ट यहां से पूरा कंप्लीट कॉपी करोगे और अपने आर्टिकल में जाकर पेस्ट कर दोगे और गूगल इस चीज को डिटेक्ट कर लेता है जिससे आपको लो वैल्यू कंटेंट का एरर दे देता है। आपको यह चीज बिल्कुल भी नहीं करनी। आप यहां से आइडिया ले सकते हो, इसके अंदर एडिटिंग कर सकते हो पर कॉपी पेस्ट बिल्कुल भी मत करो। अगर आप ऐसे करोगे तो आपको कभी भी गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा और आपको लो वैल्यू कंटेंट का एरर आता रहेगा। अब चलते अपने सेकंड स्टेप की तरफ। पहले ऐसा होता था पर अब बिल्कुल भी नहीं। गूगल ट्रांसलेट का यूज करके गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलता था। मैंने भी बहुत बार लिया है। इनफैक्ट उसके ऊपर मैं वीडियो भी बना चुका था। तो आपने यह गलती अब बिल्कुल नहीं करनी।

 किसी दूसरे की इंग्लिश वेबसाइट से आपने आर्टिकल कॉपी करा गूगल ट्रांसलेट में गए और उसे हिन्दी में कन्वर्ट कर दिया या फिर किसी भी चाइनीस वेबसाइट में गए उसके आर्टिकल को ओपन करा वहां से सारा कंटेंट मतलब सारा आर्टिकल आपने कॉपी करा उसके बाद गूगल में जाकर आपने उसे पेस्ट कर दिया। अब यहां से जो आपको रिजल्ट मिलता है आप इसी को सेम कॉपी पेस्ट करते हो पर आप जानते नहीं। फ्रेंड्स जब भी आप कोई भी दूसरी लैंग्वेज की वेबसाइट ओपन करोगे राइट क्लिक करोगे तो यहां पर एक ऑप्शन होती है ट्रांसलेट टू इंग्लिश। इसके ऊपर क्लिक करते या आपका इंग्लिश में ट्रांसलेट हो जाएगा और उसी को अगर आप लैंग्वेज चेंज करके कॉपी पेस्ट करके गूगल ट्रांसलेट का यूज करके अपनी वेबसाइट में डालो और उम्मीद करो कि आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाएगा। तो यह चीज बिल्कुल नहीं होने वाली। इस केस में भी आपको लो वैल्यू कॉन्टेन्ट का इश्यू आयेगा। अब चलते अपने थर्ड पॉइंट की तरफ वह है कॉपीराइट इमेजेज।

 आप कोई भी फ्री वेबसाइट से जहां पर कॉपीराइट फ्री इमेज मिलती है। गूगल इमेज में जाकर कोई भी एक इमेज डाउनलोड करके अपने आर्टिकल में उसे पेस्ट कर देते हैं। पिक्सल जैसी बहुत सारी वेबसाइट होती है अब यहां पर। फ्रेंड्स एक मैंने कीवर्ड लिखा एसईओ एसईओ से रिलेटेड अगर आप कोई आर्टिकल लिख रहे तो आपको असली इनमें से कोई न कोई एक फोटो पसंद आएगी और आप यह सोचकर कि आप बिल्कुल फ्री है। इसके ऊपर क्लिक करो यहां से इसे डाउनलोड कर लो और अपना काम बन गया या फिर आप गूगल इमेज में जाते हो। यहां से आपको कोई भी अगर फोटो पसंद आ रही है आपने उसके ऊपर क्लिक कर पर एक चीज आप हमेशा मिस कर देते हो जो यहां पर नीचे लिखी हुई है। इस इमेज से आपको कॉपीराइट आ सकता है। इसके ऊपर आप राइट क्लिक करके इसको डाउनलोड कर लेते हो। अब यहां पर तो क्लियर लिखा हुआ है पर अगर यहां से कॉपीराइट फ्री इमेज में भी आपको एरर आ रहा तो वह क्यों आ रहा है। इसका सबसे बड़ा रीजन है फ्रेंड्स। बहुत सारे ऐसे लोग है जो इन्हीं वेबसाइट से सेम इन्हीं इमेज को डाउनलोड करके अपनी वेबसाइट में डालते है। तो गूगल को आपकी उस इमेज में कुछ ओरिजिनल नहीं मिलता, कुछ नया नहीं मिलता। वह ऑलरेडी इस इमेज को काफी सारी वेबसाइट्स में देख चुका है। वह इसको कॉपीराइट मैटेरियल समझेगा। तो आपने हमेशा कैनवस जैसे फोटोशॉप जैसे टूल्स का यूज करना और अपनी इमेज खुद क्रिएट करनी है।


 जैसे हम अपने यूट्यूब थंबनेल में करते है। अगर थोड़ी सी मेहनत करके ही फ्रेंड्स आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिल रहा है और लो वैल्यू कंटेंट का इश्यू नहीं आ रहा तो उस मेहनत को जरूर करें। फोर्थ पॉइंट कॉम्पिटीशन हर निश में इतना कॉम्पिटिशन हो चुका है कि फ्रेंड्स अगर आपके कॉम्पिटिटर ने 500 वर्ड्स का आर्टिकल लिखा और उसमें अच्छी खासी इंफॉर्मेशन दे दी और आपने कैसे भी करके एक हज़ार वर्ड्स का आर्टिकल लिख दिया और आप यह सोचो उसने 500 को लिखा, मैंने हजार का लिखा है तो मेरे को तो अप्रूवल मिल ही जाएगा। पर आपके उस एक हज़ार वर्ड्स में कोई भी क्वालिटी नहीं है या फुल इंफॉर्मेशन नहीं है तो फ्रेंड्स उस केस में भी गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलेगा और आपको लो वैल्यू कॉन्टेन्ट का इश्यू आएगा। ऐसा जरूरी नहीं है कि आप दो हज़ार तीन हज़ार वर्ड्स का आर्टिकल लिखे। जितने वर्ड्स का भी आप लिखना चाहते हैं लिख सकते हैं। पर जो इंफॉर्मेशन आप देना चाहते हैं वह इंफॉर्मेशन उस आर्टिकल के बीच में पूरी होनी चाहिए। चाहे वह 600 वर्ड्स का है या फिर 6000 वर्ड्स का। तो आप इस चीज को अपने दिमाग से बिल्कुल निकाल दो कि दो 2000 वर्ड्स के हम 10 12 आर्टिकल लिखेंगे और हमें गूगल एडसेंस का अप्रूवल 

मिल जाएगा। टाइम के साथ हर चीज चेंज होती है। अब वोट्स पर नहीं। आपको इंफॉर्मेटिक्स अपना आर्टिकल लिखना कन्वर्ट हो तो भी आपको अप्रूवल मिलेगा और लो वैल्यू कॉन्टेन्ट नहीं आएगा। लास्ट बट नॉट लिस्ट रॉन्ग इंफॉर्मेशन किसी भी तरह की रॉन्ग इंफॉर्मेशन देने से फ्रेंड्स तो भी आपको इश्यू आएगा। अगर आपको वही इंफॉर्मेशन देनी है जो यूजर देखना चाहता है, जिस टॉपिक पर आप आर्टिकल लिख रहे हो। आपने थंबनेल में कुछ भी ऐड कर दिया। यह देखे कि कोई भी उसके ऊपर क्लिक कर देगा। यह टाइटल। कुछ ऐसा लिख दिया कैची सा कि इस टाइटल को देखे तो हमारे आर्टिकल को कोई न कोई रीड जरूर करेगा। आपका ना थमने आपके आर्टिकल्स से मैच्योर है ना आर्टिकल की हेडलाइन जो टाइटल होता है वह आपके आर्टिकल से मैच्योर है और उस आर्टिकल में आपने कोई रॉंग इंफॉर्मेशन दी है जो एडजस्ट नहीं करती। फेक न्यूज जैसे बहुत सारे ऐसे आर्टिकल्स चल रहे जो अपने व्यूज बढ़ाने के लिए कुछ ना कुछ रॉन्ग लिखते है। अगर आप भी ऐसा कुछ सोच रहे हैं जल्दी से जल्दी ट्रैफिक लाने के लिए व्यूज लाने के लिए तो फ्रेंड्स वो तो बाद की बात है पर आपके अगेंस्ट एक्शन जरूर लिया जाएगा। धीरे धीरे धीरे हर चीज स्ट्रिक्ट होती जा रही है। 

तो इस चीज का अपने खास ध्यान रखना है कि आपने हमेशा बिल्कुल राइट गाइड कर ने अपनी ऑडियंस को कोई गलत इंफॉर्मेशन नहीं देनी और एक फॉरमेटिव आर्टिकल लिखना है। अगर आप इन पांचों पॉइंट्स का ध्यान देंगे तो फ्रेंड्स आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिलेगा और उसमें कभी भी लो वैल्यू कॉन्टेन्ट का इश्यू नहीं आएगा। कोई और इशू हो सकता है जिसकी वजह से आपको एडसेंस का अप्रूवल ना मिले पर लो वैल्यू कॉन्टेन्ट का इश्यू नहीं होगा। अगर आपको किसी और रीजन की वजह से गूगल एडसेंस का अप्रूवल नहीं मिला तो मुझे नीचे कमेंट करें। मैं उसके ऊपर भी जल्दी से जल्दी वीडियो बना दूंगा।

Read More

No comments:

Powered by Blogger.